गोमिया में हाथियों का कहर: कार से खींचकर युवक को कुचल डाला


बोकारो जिले के गोमिया के कंडेर में रविवार की देर रात जंगली हाथियों ने युवक को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला। मृतक रवींद्र सब्जी विक्रेता था। हाथियों ने सिमराबेड़ा महतो टोले के पास सड़क पर ओमनी कार से जा रहे युवक को खींचकर बाहर निकाला और घसीटकर खेत में ले जाकर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि रवींद्र हर दिन की तरह रामगढ़ में सब्जी बेचकर कंडेर लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ यह घटना घटी। इससे पूर्व, सिमराबेड़ा के पास ग्रामीणों ने उसे आगे नहीं जाने की हिदायत दी, लेकिन वह नहीं माना। बहरहाल, घटना के बाद राहगीरों में चिंता की गहरी लकीरें खींच गई हैं। 

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अक्सर लोगों का होता है हाथियों का सामना 

लोगों का कहना है कि अब चार पहिया वाहन से भी आवागमन करना सुरक्षित नहीं है। हाथियों द्वारा चलती कार पर हमला कर शख्स को बाहर खींचकर मौत के घाट उतारने की यह पहली घटना है। मालूम हो कि बेरमो के सुदूरवर्ती गांवों में हाथियों का उत्पात सालों भर रहता है। गोमिया, नावाडीह और पेटरवार के ग्रामीण अंचलों में जंगली हाथियों द्वारा जान-माल का नुकसान अक्सर पहुंचाया जाता है। गोमिया के गांवों में तो हाथियों का उत्पात सबसे ज्यादा बताया जाता है।

और नया पुराने