राष्ट्रीय स्कूली गतका प्रतियोगिता में एमजीएम के वेदांत ने जीता कांस्य पदक


लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ओपन थियेटर में छह से 11 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्कूली गतका प्रतियोगिता के फरी सोटी व्यक्तिगत स्पर्द्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल बोकारो के वेदांत भारद्वाज ने कांस्य पदक हासिल किया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची एवं स्कूलों के अथक प्रयास से बोकारो के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वेदांत भारद्वाज ने प्रतियोगिता के नाकआउट राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 63–59 अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

तेलंगाना के खिलाड़ी हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश 

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने तेलंगाना के खिलाड़ी को 57–42 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल में वेदांत का मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें उन्हें 82–65 अंक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में वेदांत ने मेजबान पंजाब के खिलाड़ी को 42–35 अंक से पराजित करते हुए झारखंड राज्य के लिए कांस्य पदक सुनिश्चित किया। प्राचार्य फादर डा. जोशी वर्गीस ने वेदांत को सम्मानित किया। मौके पर,उप प्राचार्य राखी बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, मीनाक्षी कुमारी वंदना कुमारी पूनम कुमारी, मोहसिन, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।

और नया पुराने