बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरा बाजार से गायब युवती वैष्णवी कुमारी को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से सकुशल बरामद कर वापस लाने में सफल रही है. 2 जुलाई 2025 को वैष्णवी के पिता कुरमा निवासी सुंदर लाल तुरी ने थाने में आवेदन देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण कुरा बाजार से कर लिया गया है. पुलिस ने मानवीय श्रोतों और तकनीकी सूचना के आधार पर हरियाणा पहुंची। जहां कृष्ण कुमार नामक युवक से शादी रचाकर वैष्णवी रह रही थी. कृष्ण कुमार एक फैक्ट्री में काम करता है. वैष्णवी ने पुलिस को बताया कि उनका जन्म 2002 में हुआ है. इस तरह से वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी कृष्ण कुमार से शादी कर ली है.
वैष्णवी से मिलकर खुश हैं माता-पिता
हालांकि थाने में मामला अपहरण का दर्ज होने की वजह से पुलिस वैष्णवी कुमारी को लाकर उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दी है. एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिस लड़के से वैष्णवी की शादी हुई है, उस लड़के से उसकी जान-पहचान बोकारो में हुई थी, जब लड़का कृष्ण कुमार बोकारो स्थित अपने दोस्त से मिलने पहुंचा था. एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि 18 से कम उम्र की लड़कियों पर अभिभावक विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि वे गलत रास्ते में नहीं जाएं। फ़िलहाल वैष्णवी से मिलकर उनके माता-पिता बहुत खुश हैं.
Tags
क्राइम
