सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी राजन महतो की मौत, सड़क जाम


बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा स्थित सपाही टांड़ के समीप कसमार–पिरगुल मुख्य पथ पर तीन दिनों पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सोखाडीह निवासी राजन महतो की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण मुआवजे व दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। इस मामले में एचजी इंफ्रा कंपनी की स्टाफ बस के चालक के खिलाफ कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 


पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की बस ने राजन को उस समय कुचल दिया था, जब वह पैदल घर लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक फरार हो गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी कुंदन कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज समेत मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की वार्ता भी चल रही थी। ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। साथ ही एचजी इंफ्रा कंपनी की सभी मालवाहक वाहनों को रोककर रखा जाएगा। 

और नया पुराने