गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड की ओर से सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जोन को निर्देश दिया गया है कि नई दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में 23 से 26 जनवरी तक किसी तरह के पार्सल बुक नहीं किए जाएंगे। ताकि कोई भी विस्फोटक सामग्री को असामाजिक तत्व के लोग कहीं भेज नहीं सकें।
जारी सर्कुलर के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिला स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन होता है. इन्हीं स्टेशनों में जाने-आने वाली ट्रेनों में पार्सल नहीं जाएंगे।
Tags
देश
