बोकारो सदर अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को 11:00 बजे से न्यूरो सम्बन्धित इलाज एवं सर्जरी की जाएगी, जिसका शुभारंभ 17 दिसंबर बुधवार को किया गया। उक्त बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बोकारो सदर अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को न्यूरो संबंधी बीमारी की इलाज के लिए चिकित्सक बैठेंगे। जो केबल न्यूरो संबंधी इलाज करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न सर्जन से समन्वय स्थापित कर सदर अस्पताल बोकारो में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू की गई है। साथ ही बताया कि अथक प्रयास के बाद न्यूरो सर्जन डॉ डी. एम. प्रसाद से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक बुधवार को 11:00 बजे से सदर अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की शुरूआत की गई।
सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से किया अपील
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बोकारो के आमजनमानस से अपील की है कि अब ब्रेन, स्पाईन एवं नस से सम्बन्धित समस्या के लिए जिले से कही बाहर जाने की जरूरत नही है। अब इससे सम्बन्धित इलाज व सर्जरी बोकारो के सदर अस्पताल में ही की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी को अधिक सिर दर्द, मिर्गी, हाथ कापना, ब्रेन टयूमर, उत्ल्टी, लकवा, स्पाइन सर्जरी, गर्दन एवं पीठ में दर्द, सिर में चोट, ब्रेन में खून का थक्का एवं हाथ पैर में झिन झिनाहट है तो बिना देरी किए प्रत्येक बुधवार को सदर अस्पताल बोकारो में सम्पर्क कर इलाज करा सकते हैं।
Tags
झारखण्ड
